जमशेदपुर।सड़क दुर्घटना में जान गंवाने से बेहतर है कि यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित रहें। जब आप घर से बाहर निकलते हैं तो घरवाले आपके सुरक्षित लौटने का इंतजार कर रहे होते हैं। जीवन बहुमूल्य है इसे लापरवाही में नहीं गवाएं… कुछ ऐसे ही जागरूकता सन्देश के साथ जमशेदपुर की सड़कों पर उतरकर ‘यमराज’ ने नियमों का अनदेखा कर वाहन चलाने वालों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। मौका था सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत चलाये जा रहे जागरूकता अभियान का। 11 से 17 जनवरी तक मनाए जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत विभिन्न भीड़भाड़ वाले स्थानों, चौक चौराहों में जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान एमवीआई विमल किशोर व सड़क सुरक्षा टीम के सदस्य मौजूद रहे।
इस अभियान के दौरान यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों को गांधीवादी तरीके से गुलाब का फूल देकर यातायात नियमों का पालन करने का आग्रह किया गया। एमवीआई ने कहा कि यातायात नियमों की अनदेखी से सड़क दुर्घटनाओं में जनहानि होती है, उन्होंने दो पहिया चालकों से हेलमेट लगाने, ट्रिपल राइडिंग नहीं करने, पिलियन राइडर को भी हेलमेट का प्रयोग करने वहीं चार पहिया वाहन चालकों से सीट बेल्ट का प्रयोग करने की अपील की। सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए 17 जनवरी तक पूरे सप्ताह कई जागरूकता कार्यक्रम / कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा।