जमशेदपुर : यूसील की ओर से केरूआडूंगरी पंचायत के अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय भीतरदारी में स्कूली बच्चों के बीच बैग, थर्मस बोतल और टिफिन बॉक्स का वितरण किया. मौके पर पंचायत के मुखिया कान्हू मुर्मू भी मौजूद थे. कान्हू मुर्मू ने कहा कि भीतरदारी मध्य विद्यालय को मॉडल और स्मार्ट स्कूल के रूप में विकसित करने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है. ग्रामीण का भी पूरा सहयोग मिल रहा है.
स्कूल में दी गई है वाई-फाई की सुविधा
स्कूल में Wi-Fi की सुविधा भी दी गई है. विद्यार्थियों को डिजिटल शिक्षा का लाभ मिल रहा है. इस पहल के लिए यूसील का आभार प्रकट किया और भविष्य में भी इसी तरह की योजनाओं को लागू करने की प्रतिबद्धता जताई.
मौके पर ये थे मौजूद
मौके पर ग्राम प्रधान विश्वनाथ भुमिज, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सोमय मार्डी, प्रधानाध्यापक ओम प्रकाश, अतुल भुमिज, अर्जुन टुडू समेत कई लोग मौजूद थे.