Home » Jamshedpur : योगा दादी के रूप में विख्यात 70 वर्षीय जयश्री चक्रवर्ती लोगों के लिए बनी प्रेरणा का श्रोत, योगा के जरिये देश भर में बना चुकी है अलग पहचान
Jamshedpur : योगा दादी के रूप में विख्यात 70 वर्षीय जयश्री चक्रवर्ती लोगों के लिए बनी प्रेरणा का श्रोत, योगा के जरिये देश भर में बना चुकी है अलग पहचान
Jamshedpur : योगा दादी के नाम से विख्यात शहर की बुजुर्ग महिला जय श्री चक्रवर्ती आज सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी हुई है। सोनारी आदर्श नगर 4th फेज की रहने वाली बुजुर्ग महिला ने पोती को योगा करते देख 2017 से योगा शुरू किया था। इसके जरिये वे आज पुरे झारखंड में अपनी एक अलग पहचान बना चुकी है। अभी हाल ही में टाटा अर्बन सर्विस के द्वारा उन्हें योगा क्वीन से सम्मानित किया गया है। वे अपनी कला से जहां भी जाती है अवॉर्ड लेकर ही लौटती है। 70 वर्षीय जयश्री चक्रवर्ती बताती है की उसकी पोती जब 2017 में योगा सीखने जाती थी उसी समय उन्हें प्रधानमंत्री की पहल पर योगा करने की प्रेरणा मिली।
दोनों पति-पत्नी करते है योग अभ्यास
जयश्री लगातार बेहतर प्रदर्शन करते हुए जमशेदपुर के अलावा रांची, नासिक, विजयवाड़ा, कोलकाता के आलाये अन्य राज्य से कई तरह के पदक जीत चुकी है। उन्हें दो बार नेशनल अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चूका है। उनकी इच्छा है एक बार वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने भी योगा प्रस्तुत करे। वही उनके पति संतोष चक्रवर्ती बताते हैं कि वे बीमार रहते थे लेकिन अब पत्नी से योग सीखकर आज 78 वर्ष की उम्र में भी वह पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं। बुजुर्ग दम्पति सभी से रोजाना योग करने की अपील की है ताकि सभी निरोग रह सके।