जमशेदपुर : परसुडीह तिरिलटोला का रहने वाला गोमा लोहार (30) की बिरसानगर स्थित ससुराल में हत्या करने की बात सामने आ रही है. इस तरह का आरोप खुद गोमा की चाची मीना लोहार ने लगाया है. घटना रविवार सुबह की है. घटना के बाद ससुराल पक्ष की ओर से फोन आया था कि गोमा की जलने से मौत हो गई है. जब गोमा की चाची बिरसानगर के हुरलुंग पहुंची थी तब देखा कि उसका शरीर सही-सलामत है. इसके बाद उसे समझ में आया कि गोमा की हत्या की गई है.
पत्नी पर है हत्या का शक
गोमा की चाची मीना लोहार का कहना है कि वह बिरसानगर ससुराल में ही रहता था. 9 साल पहले उसकी शादी हुई थी. हाल के दिनों में ही उसकी पत्नी ने दूसरी शादी कर दूसरे जगह पर रहती थी. मीना लोहार का साफ कहना है कि मामला हत्या का है. अगर हत्या का नहीं है तो उसे जलने की बात क्यों बताई गई. इधर पुलिस का कहना है कि घटना के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आते ही मामले का खुलासा हो सकता है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच अभी कर रही है. दूसरी ओर से मामले में हत्या की शिकायत दर्ज कराई गई है.