जमशेदपुर। सामाजिक संस्था युवा ( यूथ यूनिटी फ़ॉर वोलंटरी एक्शन ) की ओर से हिंसा के खिलाफ हम सब की आवाज ” मुझे नही मेरे अधिकारो को सुरक्षित करो” 16 दिवसीय अभियान के तहत पोटका पंचायत भवन में विकलांग दिवस के उपलक्ष्य में आनन्द समारोह विकलांग साथियों के साथ मनाया गया । युवा की सचिव वणार्ली चक्रवर्ती ने इस कार्यक्रम व समारोह का उद्देश्य बताया कि हमारे समाज में विकलांग साथियों को उनके अधिकारों से वंचित किया जाता है। हमें विकलांग साथियों को सहज महौल देने की कोशिश करनी चाहिए ताकि वे अपनी बातों को निसंकोच होकर रख सकें । पोटका की मुखिया पानो सरदार ने कहा कि विकलांग साथियों को पूरा सहयोग करे। विकलांग साथियों को उनका आनंद, पसंद, यौनिकता को चुनने का पूरा अधिकार दे। आज विकलांग साथियों को अपने पसंद का सजने का अधिकार मिला ।पहली बार वे अपने घरों से बाहर निकली है ,जहां वे अपने पसंद से सज रही थी और खा रही थी । 30 विकलांग महिलाएं ,जो अलग-अलग पंचायतों से आई थी। अपने पसंद से ॠंगार के समान, कपड़े को ली। खुलकर डांस की और बहुत आनंद मनाई ।ठेले पर गोलगप्पा खाकर खूब एन्जॉय की।