जमशेदपुर : सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के विजयनगर में रहनाले गगनदीप सिंह (32) ने बुधवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की भनक लगने पर परिवार के लोगों ने पड़ोसियों की मदद से दरवाजे को तोड़ा और शव को फंदे पर से उतारा. इसके बाद पुलिस पहुंची और शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
गगनदीप के बारे में बताया जा रहा है कि वह अपनी मां के साथ किराए का मकान में रहता था. घटना के समय मां घर पर नहीं थी. मां गुरुवार की सुबह जब पहुंची तब दरवाजा खट-खटाने पर भी नहीं खुला. इसके बाद पड़ोसियों को घटना की जानकारी दी थी.
नशे का था आदी
बताया जा रहा है कि गगनदीप नशे का आदी था. आखिर उसने किन कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या की है. इसका खुलासा समाचार लिखे जाने तक नहीं हो सका है.