जमशेदपुर : शहर के टेल्को स्थित हिल टॉप स्कूल के सामने सुभाशीष मल्लिक ने आत्मदाह का प्रयास किया था. घटना के बाद उसे ईलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया गया था. यहां पर उसने देर रात दम तोड़ दिया. घटना के बाद यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिर उसने ऐसा कदम क्यों उठाया?
कोलकाता के सेंट जेवियर्स कॉलेज में बी कॉम की पढ़ाई कर रहा सुभाशीष 9 अप्रैल को बिना किसी को बताए हुए ही घर आ गया था. इस बीच 12 अप्रैल को उसने हिल टॉप स्कूल के पास आत्मदाह का प्रयास किया था.
पिता हैं टाटा मोटर्स के कर्मचारी
सुभाशीष के पिता अशोक मल्लिक टाटा मोटर्स कंपनी के कर्मचारी हैं. वे गोविंदपुर के कामधेनु अपार्टमेंट में परिवार के सदस्यों के साथ रहते हैं. सुभाशीष की मौत के बाद परिवार के लोग पूरी तरह से टूट गए हैं.
आत्मदाह क्यों?
आखिर आत्मदाह क्यों. जिंदगी अनमोल है. इसे यूं ही नहीं समाप्त करें. आत्मदाह या आत्महत्या करना किसी भी समस्या का समाधान नहीं है. इस तरह की समस्या उत्पन्न होने पर इस नंबर पर 91529-87821 सहयोग ले सकते हैं.