जमशेदपुर : जुगसलाई क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं को लेकर मंगलवार को यूथ कांग्रेस कमेटी ने जिला उपायुक्त को एक मांग पत्र सौंपा. इस पत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सड़क, खेलकूद, और लाइसेंस प्रक्रिया से जुड़ी कई अहम मांगें रखी गई हैं. प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि जुगसलाई एक घनी आबादी वाला क्षेत्र है, लेकिन यहां सरकारी स्कूलों की हालत बदतर है. इनकी मांगों में बालक मध्य विद्यालय को उच्च विद्यालय में उत्क्रमित करने, कन्या उच्च विद्यालय में अलग-अलग कक्षाओं की व्यवस्था और आरपी पटेल विद्यालय को +2 विद्यालय किए जाने की मांग शामिल है.
मांग पत्र में जुगसलाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला चिकित्सक की कमी को दूर करने और उक्त केंद्र में अल्ट्रासाउंड मशीन की व्यवस्था की जरूरत बताई गई. साथ ही, टाटा स्टील जैसी कंपनियों द्वारा क्षेत्र में CSR फंड के तहत मौलिक सुविधाओं की उपेक्षा का भी जिक्र किया गया है. वहीं पेयजल आपूर्ति में अनियमितता, सड़कों के घटिया निर्माण और बच्चों के खेलकूद के लिए बनाए गए पार्क के निजीकरण पर भी आपत्ति जताई गई है.
हेलमेट चेकिंग के नाम पर हो रहे भयादोहन करने का आरोप
पत्र में बताया गया कि गरीब नवाज कॉलोनी, पटना कॉलोनी, इस्लामनगर समेत कई इलाकों में आज भी पाइपलाइन बिछाई नहीं गई या जलापूर्ति नहीं हो रही है. साथ ही दो और चार पहिया वाहन लाइसेंस को सरलता पूर्वक सिंगल विंडो सिस्टम से बनवाने की मांग की गई, ताकि बिचौलियों द्वारा की जा रही वसूली पर रोक लग सके. हेलमेट चेकिंग के नाम पर हो रहे भयादोहन और भ्रष्टाचार पर भी चिंता जताई गई और कहा गया कि नियमों की आड़ में आम मजदूरों को परेशान किया जा रहा है. प्रतिनिधियों ने उपायुक्त से सभी बिंदुओं पर गंभीरता से जांच कर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है.