जमशेदपुर : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य के युवाओं को नौकरी की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. सरकार उनके लिए ऐसी नीतियां ला रही है, जिससे यहां के युवाओं को रोजगार के दूसरे विकल्प मिल सकेंगे. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने की दिशा में जोरशोर से काम कर रही है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शहर के कदमा स्थित उलियान में शहीद निर्मल महतो की 72 वीं जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शरीक होने जमशेदपुर पहुंचे थे. इस मौके उन्होंने उलियान स्थित शहीद निर्मल महतो की समाधि स्थल पर मत्था टेका और उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए. उसके बाद मौके पर आयोजित सभा को वे संबोधित कर रहे थे. राज्य के वीर सपूतों के बलिदान की वजह से अलग झारखंड राज्य बनाने का सपना साकार हुआ है. फिर भी पिछले 20 वर्षों से एक साजिश के तहत झारखंड को लूटने का काम किया जा रहा है. यह किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
कहा-झारखंड में नहीं लागू होने देंगे वन अधिकार कानून
अपने संबोधन मं मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड के जल- जंगल और जमीन का दोहन किया जा रहा है. इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि झारखंड में किसी भी कीमत पर वन अधिकार कानून को लागू नहीं होने दिया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के कुछ लोग केंद्र सरकार के इशारे पर नाच रहे हैं, जिस वजह से ओबीसी आरक्षण बिल, सरना धर्म कोड और 1932 खतियान आधारित नीति को अस्तित्व में लाने नहीं देना चाह रहे हैं. उन्होंने भरोसा दिलाया कि जब तक वे सत्ता पर काबिज हैं, हर हाल में इन सारी चीजों को अमलीजामा पहनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार झारखंड को अशांत करना चाहती है, मगर इस तरह की हर साजिश को राज्य की जनता के सहयोग से वे नाकाम करेंगे. उन्होंने केंद्र और विपक्ष पर एक के बाद एक तीखे हमले किए और कहा राज्य की जनता एक-एक दर्द का हिसाब लेगी.
इन्होंने भी रखें अपने विचार
सभा में राज्य के परिवहन मंत्री चंपई सोरेन, ईचागढ़ की विधायक सविता महतो समेत पार्टी से जुड़े अन्य नेताओं ने भी अपने विचार रखें. उन्होंने मुख्यमंत्री की अगुआयी में राज्य सरकार की उपलब्धियां से लोगों को अवगत कराया. साथ ही, कहा कि झारखंड के मान-सम्मान की रक्षा करते हुए विकास कार्यों की गति आगे भी तेज करने की दिशा में जोरशोर से काम किया जा रहा है.