जमशेदपुर : बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के इस्ट प्लांट बस्ती में शुक्रवार को दिन के 2 बजे एक बदमाश ने परवेज को गोली मार दी. घटना के बाद प्रवेश कुमार को इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया गया है. वहीं दूसरी ओर आरोपी सत्तू गौड़ को लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया है.
बस्ती के लोगों का कहना है कि सत्तू और बिट्टू मिश्रा के बीच बाइक चलाने को लेकर आपस में विवाद हुआ था. इसके बाद ही सत्तू अपने घर पर गया और हथियार लेकर आया. इसके बाद फायरिंग शुरू कर दी. गलती से गोली बिट्टू की बजाए परवेज को लग गई.
दोनों एक ही बस्ती के हैं रहनेवाले
गोली से घायल प्रवेश और आरोपी सत्तू गौड़ के बारे में बताया जा रहा है कि दोनों एक ही बस्ती के रहनेवाले हैं. घटना की जानकारी पाकर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
कनपट्टी पर लगी है गोली
गोली प्रवेश कुमार के कनपट्टी पर लगी है और उसकी हालत काफी नाजुक बनी हुई है. अस्पताल से पता चला कि उसका इलाज आइसीयू में चल रहा है. गोली उसके सिर के भीतर घुसी हुई है.
विवाद किसी से गोली किसी को लगी
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि विवाद बिट्टू से था, लेकिन गोली प्रवेश कुमार को लग गई. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सत्तू गौड़ को पकड़ लिया और पुलिस को बुलाकर उसे सुपुर्द कर दिया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. वहीं पुलिस अस्पताल में प्रवेश कुमार का बयान लेने की कोशिश कर रही है.