जमशेदपुर : शहर के मानगो के उलीडीह शंकोसाई रोड नंबर 5 में बच्चा चोरी की आशंका पर लोगों ने एक युवक की खूब धुनाई कर दी. घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और युवक को लोगों को चंगूल से छुड़ाकर एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस का कहना है कि युवक को काफी चोटें आई है.
इसे भी पढ़ें : JAMSHEDPUR : अतुल ऑटो शोरूम के मालिक पर एफआईआर
हयातनगर का है आरोपी
आरोपी के बारे में बताया जा रहा है कि वह मानगो के हयातनगर का रहने वाला है और उसका नाम सोएब अंसारी है. दोपहर के समय लोगों ने देखा कि एक बच्चा उसके पीछे-पीछे जा रहा है. इसके बाद उससे पूछताछ की गई. तब पता चला कि बच्चा उसका नहीं है. इसके बाद लोग भड़क गए और युवक को रोक लिया.
