Jamshedpur : सिदगोडा थाना अन्तर्गत सिदगोडा पेट्रोल पम्प के पास हुई दो बाइकों की टक्कर में घायल हुए समाजसेवी शम्भू मुखी ने लापरवाही से बाइक चलाने की शिकायत थाना में की है। इस मामले में पल्सर बाईक के चालक सिदगोड़ा बागान एरिया निवासी सन्नी सिंह को आरोपी बनाया है। अपनी शिकायत में जिला युवा मुखी समाज के कार्यकारी अध्यक्ष सह समाजसेवी शंभु मुखी ने बताया है कि बुधवार की शाम पल्सर सवार ने उनकी बाइक में टक्कर मार कर उन्हें घायल कर दिया और उनकी बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया। राहगीरों के इकठ्ठा होने पर सिदगोड़ा थाना व पीसीआर गाड़ी ने आकर दोनो बाईक चालक को थाना ले गई। थाना में सन्नी सिंह ने लिखित समझौता किया और क्षतिग्रस्त बाइक की मरम्मती करवाने का भरोसा दिया। इसके बाद पुलिस पदाधिकारियों ने सन्नी सिंह को बाईक का चाभी देकर छोड़ दिया। लेकिन अब तक पल्सर सवार ने शम्भू मुखी से संपर्क नहीं किया और न ही मुआवजा की राशि दी। इसके बाद आज मुखी समाज का एक प्रतिनिधिमंडल सिदगोडा थाना पहुंचा और थाना प्रभारी रंजित कुमार से मिलकर पल्सर सवार पर कारवाई की मांग की। इस मौके पर मुख्य रूप से जगदीश मुखी, चैतन मुखी, पप्पू मुखी, युधिष्ठिर पंचभया, बिनोद मुखी समेत मुखी समाज के कई लोग उपस्थित थे।