जमशेदपुर।
बिरसानगर थाना अंतर्गत मदर टेरेसा रोड निवासी महक खरबंदा के घर से मोबाइल चोरी हो गई थी. मामले का प्रोफेशनल तरीके से अनुसन्धान करते हुए पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में बिरसानगर सरिता अपार्टमेंट निवासी राहुल मुखी, काली मंदिर के पास रहने वाला गुन्नू मुखी और अल्तमश अहमद उर्फ बिट्टू शामिल है. आरोपियों के पास से पुलिस ने इलाके से चोरी किये गए 8 मोबाइल और 3 लैपटॉप बरामद किये गए हैं. इस बाबत जानकारी देते हुए गोलमुरी में अपने कार्यालय में एएसपी सिटी शुभांशु जैन ने पत्रकारों को बताया कि आरोपियों द्वारा क्षेत्र में ऐसे घरों को निशाना बनाया जाता था, जिनके घर का दरवाजा खुला रहता है. इसके लिए इनके द्वारा सुबह 5 से 6 बजे का समय चुना जाता था, जिस वक्त लोग घरों का दरवाजा खुला छोड़ अपना काम करते हैं. उन्होंने बताया की राहुल मुखी अगस्त माह में ही सीतारामडेरा थाना से जेल जा चुका है. वह नौ नवंबर को ही जेल से बाहर आया था. गुरुवार को सभी को जेल भेज दिया गया है.
छापामारी दल में ये थे शामिल
पुलिस निरीक्षक नित्यानंद महतो, थाना प्रभारी प्रभात कुमार, अवर निरीक्षक अभय कुमार सिंह, राजेश कुमार यादव, नवल किशोर दास, नकुल शर्मा, हवलदार रत्नाकर महतो, आरक्षी सतबन सिंह गगराई, गुलचंद उरांव व रामलखन भगत.