युवा का बाल विवाह के खिलाफ कार्यशाला सह प्रशिक्षण
जमशेदपुर ।
पोटका के पंचायत प्रतिनिधियों , शिक्षकों एवं ग्राम प्रधान ने समवेत स्वर में बाल विवाह को रोकने का संकल्प लिया । सामाजिक संस्था यूथ यूनिटी फॉर वॉलंटरी एक्शन युवा की ओर से आज इंपीरियल रिसोर्ट में कार्यशाला सह प्रशिक्षण का आयोजन किया गया । जिसमें 70 प्रतिनिधि शामिल थे । प्रतिनिधियों में पंचायत प्रतिनिधि ग्राम प्रधान ,शिक्षक एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाएं शामिल थी । मुख्य प्रशिक्षक के रूप में रांची के पियूष सेनगुप्ता ने प्रशिक्षण दिया ।
उनका सहयोग युवा की सचिव वर्णाली चक्रवर्ती एवं समन्वयक ज्योति हेंब्रम ने किया । प्रशिक्षण में विवाह रोकने से संबंधित कानून तथा समाज के सभी भागीदारों की भूमिका आदि के रूप में विस्तार से जानकारी दी गई । सभी भागीदारों ने बाल रोकने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया । प्रशिक्षण में मुख्य रूप से तेंतला पंचायत के मुखिया अमृत मांझी ,अभिषेक सरदार ,पंचायत प्रतिनिधि चरण सिंह सरदार ,गीतिलता के शिक्षक श्यामल मंडल ,वीर प्रताप मुर्मू , प्रमोद कुमार ,मुकेश कुमार ,विनोद सिंह , रमेश प्रसाद वर्मा , दिलीप सिंह आदि उपस्थित थे ।