रांची : झारखंड में मॉनसून प्रवेश करने के बाद भले ही राज्य के सभी जिले के तापमान में कमी आयी है, लकिन शुक्रवार की बात करें तो झारखंड में जमशेदपुर का तापमान टॉप पर है. यहां का अधिकतम तापमान 36 डिग्री रिकार्ड किया गया है. इसी तरह से राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 30 डिग्री है. डाल्टेनगंज का 30.2 पर और बोकारो का तापमान 33.1 डिग्री पर है.
पूरे झारखंड की बात करें तो गढ़वा जिले का तापमान सबसे कम है. शुक्रवार को यहां का तापमान 29.2 डिग्री रिकार्ड किया गया है. इसी तरह से हजारीबाग और चतरा जिले का तापमान 29.4 डिग्री पर है. लातेहार का 29.6 डिग्री रिकार्ड किया गया है.
बारिश नहीं होने से उमसवाली गर्मी का प्रभाव
शुक्रवार की बात करें बारिश नहीं होने से पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिले में उमसवाली गर्मी का प्रभाव पड़ने लगा है. बिजली गुल होने के बाद लोगों को घरों में पल भर भी काट पाना मुश्किल हो रहा है. एक दिन पहले से बारिश होने से लोग बारिश छूटने का प्रतीक्षा कर रहे थे, लेकिन दूसरे दिन बारिश नहीं होने पर लोगों की परेशानी फिर से बढ़ती जा रही है.