रांची : झारखंड में मॉनसून प्रवेश करने के 18 दिनों के बाद भी जमशेदपुर का पारा पूरे झारखंड में टॉप पर है. मॉनसून के पहले भी जमशेदपुर का पारा कई दिनों तक टॉप पर रहा है. हालाकि शहर में बारिश भी हो रही है, लेकिन उसका प्रभाव पारा पर नहीं पड़ रहा है. कई दिनों से जमशेदपुर का अधिकतम तापमान 36 डिग्री पर ही स्थिर है. मौसम विभाग की ओर से गुरुवार की सुबह 10 बजे अधिकतम तापमान 36 डिग्री ही रिकार्ड किया गया है.
जमशेदपुर की बात करें तो गुरुवार की सुबह से ही आसमान पर काले बादल मंडरा रहे हैं. कभी-कभार बूंदा-बांदी भी हो रही है, लेकिन लोग झमाझम बारिश की प्रतीक्षा कर रहे हैं.
किसानों में है मायूसी
झारखंड में भले ही 18 दिनों से मॉनसून प्रवेश कर गया है, लेकिन राज्य के किसानों में अब भी मायूसी है. धान की खेती के लिये जिस तरह की बारिश की जरूरत होती है वह अभी तक नहीं हुई है. किसान खेत तैयार कर रखे हुये हैं, लेकिन वे भारी बारिश की प्रतीक्षा में बैठे हुये हैं.
राज्य के अलग-अलग जिले का तापमान एक नजर में
रांची का अधिकतम तापमान 33 डिग्री, डाल्टेनगंज का 35 डिग्री, बोकारो का 35.1 डिग्री, चाईबासा 35.5 डिग्री, चतरा का 34.5 डिग्री, देवघर का 36.4 डिग्री, गुमला और गढ़वा का 35 डिग्री, गिरिडीह का 34.6 डिग्री, गोड्डा जिले का 35.1 डिग्री, हजारीबाग का 33.3 डिग्री, खूंटी का 35.3 डिग्री है. लातेहार और लोहरदगा का 33.3 डिग्री, पाकुड़ का 35.6 डिग्री, पलामू का 35.2 डिग्री, रामगढ़ का 33.1 डिग्री, साहिबगंज का 35.1 डिग्री, सिमडेगा का 35.8 डिग्री और पश्चिमी सिंहभूम जिले का 33.4 डिग्री है.