रांची : झारखंड में मॉनसून प्रवेश करने के 18 दिनों के बाद भी जमशेदपुर का पारा पूरे झारखंड में टॉप पर है. मॉनसून के पहले भी जमशेदपुर का पारा कई दिनों तक टॉप पर रहा है. हालाकि शहर में बारिश भी हो रही है, लेकिन उसका प्रभाव पारा पर नहीं पड़ रहा है. कई दिनों से जमशेदपुर का अधिकतम तापमान 36 डिग्री पर ही स्थिर है. मौसम विभाग की ओर से गुरुवार की सुबह 10 बजे अधिकतम तापमान 36 डिग्री ही रिकार्ड किया गया है.
