जमशेदपुर : झारखंड में लू की थपेड़ों से आम जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मंगलवार को जमशेदपुर का पारा 45.5 डिग्री पर पहुंच गया है जबकि बहरागोड़ा का तापमान 47.1 डिग्री पर रहा. सरायकेला और गोड्डा का तापमान भी 45.5 डिग्री पर ही है. यहां पर चिलचिलाती गर्मी लोगों को झुलसा रही है.
झारखंड की बात करें तो सभी जिले और शहरों का तापमान 40 डिग्री के पार चला गया है. राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 40.1 डिग्री पर है. पश्चिमी सिंहभूम 43.1 डिग्री, पलामू का 44.1 डिग्री, पाकुड़ 44 डिग्री, जामताड़ा 44.1 डिग्री, डालटनगंज 43.8 डिग्री, देवघर 43.3 डिग्री और गढ़वा का तापमान 43.5 डिग्री पर है.