जमशेदपुर : जमशेदपुर का नया एसडीओ शताब्दी मजुमदार को बनाया गया है. वहां इसके पहले एसडीओ पारुल सिंह जमशेदपुर में थीं. उनका ट्रांसफर हो गया है. पारुल सिंह की जगह पर आईटीडीए की पूर्व परियोजना निदेशक शताब्दी मजुमदार की पोस्टिंग की गई है. पारुल सिंह के साथ-साथ कुल छह प्रशासनिक पदाधिकारियों का तबादला शनिवार को कर दिया गया है.
1.एडीएम लॉ एंड आर्डर अमरेंद्र कुमार को कृषि पशुपालन और सहकारिता विभाग का उप सचिव बनाया गया है.
2. एनईपी के निदेशक सह प्रभारी एडीसी अजय कुमार साव का तबादला कोल्हान के परिवहन प्राधिकार सचिव के रूप में कर दिया गया है.
3. मानगो नगर निगम के अपर आयुक्त रंजीत लोहरा को स्वास्थ्य विभाग में उप सचिव बनाया गया है.
4. कार्यपालक पदाधिकारी सुमित प्रकाश का तबादला ग्रामीण विकास विभाग में कर दिया गया है.
5. जिला कल्याण पदाधिकारी राजेंद्र गुप्ता की जगह पर सरायकेला के डीटीओ शंकराचार्य की पोस्टिंग की गई है.
6. एडीएम लॉ एंड आर्डर के खाली पद पर खूंटी के एसडीएम अनिकेत सचान की पोस्टिंग की गई है.