जमशेदपुर : शहर के जमशेदपुर का तापमान गिरने का का नाम ही नहीं ले रहा है. शुक्रवार की बात करें तो यहां का अधिकतम तापमान 36.1 डिग्री रिकार्ड किया गया है. गुरुवार की बात करें तो अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री पर थी. दूसरे दिन .3 की बढ़ोतरी तापमान में हो गयी है. उमसवाली गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा है.
उमसवाली गर्मी पिछले कई दिनों से शहर के लोगों को रूला रही है. ऐसे में बारिश नहीं होने से लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है. रांची मौसम विभाग की बात करें तो मौसम विभाग की ओर से बार-बार बारिश होने की संभावना भी व्यक्त की जाती है, लेकिन बारिश नहीं होती है.
राज्यभर में टॉप पर है जमशेदपुर व पाकुड़ का तापमान
पाकुड़ की बात करें तो वहां का तापमान 36.3 डिग्री पर है जबकि जमशेदपुर का तापमान .2 डिग्री कम है. इसके अलावा राज्य के बाकी जिले का तापमान कम ही है. राजधानी रांची की बात करें तो वहां का तापमान 32 डिग्री पर है. डाल्टेनगंज का 35.2 डिग्री पर और बोकारो का 35.1 डिग्री पर है. हजारीबाग का 33 डिग्री, खूंटी जिले का 33.3 डिग्री, चतरा का 33.8 डिग्री, देवघर का 35.7 डिग्री, गढ़वा का 34.6 डिग्री गिरिडीह का 33.9 डिग्री, गोड्डा का 35.6 डिग्री गुमला का 34.3 डिग्री तापमान रिकार्ड किया गया है.