रांची : जमशेदपुर का तापमान लगातार दो दिनों से गिर रहा है. रविवार की शाम 5 बजे तक की बात करें तो अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री पर है. सुबह का तापमान 36 डिग्री पर था, लेकिन मौसम का मिजाज बदलते ही तापमान में भी गिरावट आ गयी है. तापमान में गिरावट आते ही लोगों को भी राहत मिलने लगी है.
राजधानी रांची की बात करें तो वहां का तापमान 29.3 डिग्री पर पहुंच गया है. राज्यभर में सबसे ज्यादा तापमान पलामू का है. यहां का तापमान रविवार को 37.5 डिग्री रिकोर्ड किया गया. हजारीबाग जिले का तापमान 31.4 डिग्री, खूंटी जिले का तापमान 31.8 डिग्री, गुमला जिला का 32.7 डिग्री पर है. इसी तरह से पश्चिमी सिंहभूम का तापमान 30.8 डिग्री पर है.
हो गया है मॉनसून का विस्तार
रांची मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि 25 जून से पूरे राज्य में मॉनसून का विस्तार हो गया है. राज्य के सभी जिले में कुछ-कुछ बारिश हुई है. बाकी जो जिला बचा हुआ है वहां पर बारिश होगी. 25 और 26 जून को पहले से ही भारी बारिश होने की चेतावनी दी गयी है. इस बीच लोगों को सतर्क भी किया गया है. बिजली खंभा और पेड़ के नीचे शरण लेने से मना किया गया है.