जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के जमशेदपुर का तापमान दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा है. मंगलवार की बात करें तो तापमान में थोड़ा उछाल आया है. जहां सोमवार की सुबह 10 बजे तक अधिकतम तापमान 41 डिग्री था वहीं मंगलवार को 41.4 डिग्री पर पहुंच गया है. कुल मिलाकर तापमान में .4 डिग्री की बढ़ोतरी 24 घंटे के अंतराल में हुई है. वैसे मौसम विभाग की कहना है कि तापमान में अगले पांच दिनों से बढ़ोतरी के संकेत नहीं है. इस बीच बारिश होने का भी पूर्वानुमान लगाया जा रहा है लेकिन वह भी सटीक नहीं बैठ रहा है.
गुमला जिले की बात करें तो वहां का अधिकतम तापमान 36 डिग्री पर है. इसी तरह से राजधानी रांची 38.7 डिग्री पर है. इसी तरह से बोकारो का 39.5 डिग्री और खूंटी का 39.1 डिग्री पर है. लोहरदगा जिले का तापमान 36.3 डिग्री पर है. लातेहार का 38.8 डिग्री. सिमडेगा का 39.7 डिग्री और पश्चिमी सिंहभूम जिले का अधिकतम तापमान 39.3 डिग्री है. गोड्डा जिले की बात करें तो वहां के तापमान में थोड़ी गिरावट आयी है मंगलवार की सुबह 10 बजे तक वहां का तापमान 43.3 पर था. इसी तरह से राज्य के बाकी जिले के तापमान में भी उछाल ही आया है.