जमशेदपुर : शहर के जमशेदपुर के तापमान में मंगलवार को थोड़ी गिरावट आयी है. सुबह के समय मौसम विभाग की ओर से अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री सेल्सियस मापा गया है. इसी तरह से राजधानी रांची की बात करें तो 39.2 डिग्री पर है. मंगलवार की बात करें तो रांची के तापमान में थोड़ा उछाल आया है. डालटेनगंज का अधिकतम तापमान 42.6 डिग्री है. बोकारो की बात करें तो अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री पर है. चाईबासा का तापमान 38.8 डिग्री पर है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मनप्रीत हत्याकांड का नामजद पुरण चौधरी की 11 माह से टोह ले रही है पुलिस
राज्य के अन्य जिले का तापमान एक नजर में
झारखंड के अन्य जिले की बात करें तो देवघर का अधिकतम तापमान 38.9 डिग्री पर है. गढ़वा जिले का 41.7 डिग्री, गिरिडीह का 37.7 डिग्री, गुमला का 39.8 डिग्री और गोड्डा 38.9 डिग्री पर है. इसी तरह से हजारीबाग जिले का अधिकतम तापमान मंगलवार को 37.7 डिग्री रहा. खुंटी जिले का 38.9 डिग्री, लातेहार का 38.7 डिग्री पर रहा.
लोहरदगा का तापमान 38.7 डिग्री
लोहरदगा जिले की बात करें तो वहां का तापमान 38.7 डिग्री पर है. पाकुड़ का 37.2 डिग्री पर है. इसी तरह से पलामू का अधिकतम तापमान 42.1 डिग्री सेल्सियस पर है. रामगढ़ का 27.2 डिग्री, साहेबगंज का 35.4 डिग्री सेल्सियस, सिमडेगा का 39.9 डिग्री और पश्चिमी सिंहभूम जिले का तापमान 37 डिग्री मापा गया है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : टीएमएच में अटेंडर कर रहा मोबाइल चोरी