जमशेदपुर : शहर के जमशेदपुर का तापमान सोमवार को रविवार की तरह ही स्थिर है. मौसम विभाग की ओर से जमशेदपुर का अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री मापा गया है. इसी तरह से न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री पर रहा. राजधानी रांची की बात करें तो वहां का अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री पर है. इसी तरह से राजधानी का न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री रहा. चाइबासा जिले के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गयी है. यहां का तापमान 37.4 डिग्री पर रहा. बाकारो का तापमान गिरकर 36.5 डिग्री पर पहुंच गया है जबकि डालटेनगंज का तापमान 40.6 डिग्री पर है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : एसएसपी आधी रात बाद औचक निरीक्षण में पहुंचे साकची थाना
पाकुड़ जिले के तापमान है सबसे कम
राज्य के जिले की बात करें तो पाकुड़ जिले का तापमान राज्यभर में सबसे कम है. यहां का तापमान 34.8 पर है. सी तरह से साहिबगंज जिले का 35.6 डिग्री पर, पश्चिमी सिंहभूम का 36.9 डिग्री पर, सिमडेगा का 37.5 डिग्री, रामगढ़ जिले का 37.2 डिग्री, लातेहार का 37.4 डिग्री पर, लोहरदगा का 36.1 डिग्री पर है. खूंटी जिले का 36.5 डिग्री पर है. गुमला का 38.3 डिग्री पर, गोड्डा का 37.1 डिग्री पर है. देवघर जिले का अधिकतम तापमान 37.1 डिग्री पर और गढ़वा जिले का तापामान 39.0 डिग्री पर है.