जमशेदपुर : मॉनसून आने के बाद भी भारी बारिश की बजाय सिर्फ बूंदा-बांदी होने के कारण एक बार फिर से राज्य के सभी जिले के तापमान में बेतहाशा वृद्धि हो गयी है. जमशेदपुर की बात करें तो यहां का तापमान तो 36.8 डिग्री पर पहुंच गयी है. तापमान में बढ़ोतरी होने के साथ-साथ उमसभरी गर्मी का अहसास लोग करने लगे हैं. अगर बिजली नहीं है तो घर में एक पल भी रह पाना मुश्किल है.
सोमवार की बात करें तो देर रात झमाझम बारिश हुई थी, लेकिन कुछ देर के लिये ही बारिश होने से लोगों को इसका लाभ नहीं मिल सका है. बारिश छूटने के बाद भी लोगों को गर्मी का अहसास हो रहा था.
गोड्डा जिले का तापमान है टॉप पर
राज्य के गोड्डा की बात करें तो इस जिले का तापमान 37.6 डिग्री पर है. देवघर का तापमान 37 डिग्री पर है. राजधानी रांची की बात करें तो वहां का तापमान 32 डिग्री पर है. चतरा का तापमान भी 32.7 डिग्री पर है. गुमला और हजारीबाग जिले का तापमान 33 डिग्री पर है. खूंटी का 32.8 डिग्री पर है. लातेहार का 34.1 डिग्री पर, पाकुड़ का 37.5 डिग्री पर है. पश्चिमी सिंहभूम जिले का तापमान 34.1 डिग्री पर पहुंच गया है.