जमशेदपुर : मौसम विभाग की ओर से सोमवार को ही पूर्वानुमान में कहा गया था कि अगले पांच दिनों तक मौसम के तापमान में एक से तीन डिग्री तक की बढ़ोतरी हो सकती है. इसका उदाहरण मंगलवार को देखने को मिला. जमशेदपुर में जहां सुबह 10 बजे तक अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री पर था वहीं शाम को 41.6 डिग्री पर पहुंच गया. इसी तरह से न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री पर रहा. राजधानी रांची की बात करें तो इसका अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री पर रहा. जबकि न्यूनतम तापमान 24.7 डिग्री पर रहा. राज्यभर में गोड्डा का तापमान सबसे अधिक 43 डिग्री पर रहा. यहां का न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री रहा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : दोस्त के घर आया था और पलक झपकते ही चोरों ने उड़ा लिये नकदी व लैपटॉप
बाकी जिले का तापमान एक नजर में
बाकी जिले के तापमान की बात करें तो पश्चिमी सिंहभूम जिले का अधिकतम तापमान 38.9 डिग्री रहा. सिमडेगा का 40 डिग्री, साहेबगंज का 40.9 डिग्री, रामगढ़ का 40.2 डिग्री, पाकुड़ का 41.5 डिग्री, लोहरदगा 37.6 डिग्री पर रहा. लोहरदगा का तापमान 38.6 पर रहा. बोकारो का 39.6, चतरा का 39.1 डिग्री, देवर का 41.5 डिग्री, गढ़वा का 41.6 डिग्री, गिरिडीह का 40.1 डिग्री, गोड्डा का 43 डिग्री, गुमला का 39 डिग्री, हजारीबाग का 38 डिग्री, खुंटी का 39.3 डिग्री पर रहा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : कदमा उपद्रव के एक माह बाद चढ़ा राजनीति का पारा