जमशेदपुर : शुक्रवार को जमशेदपुर शहर का अधिकतम तापमान 41.7 डिग्री पर रहा. दिन-भर धूप-छांव वाली स्थिति बनी हुई थी. मौसम विभाग की ओर से प्रचंड तूफान आने की संभावना व्यक्त की जा रही थी, लेकिन वह कहीं पर भी नजर नहीं आया. पूरे राज्यभर के लोग प्रचंड तूफान की ही बातें करते चौक-चौराहों पर देखे गये. मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि 13 मई को उमस वाली गर्मी से राहत मिलने के साथ-साथ तापमान में भी ढाई डिग्री से ज्यादा की गिरावट आ सकती है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : चिटफंड के नाम पर 43.20 लाख की ठगी में पूर्णा को मानगो पुलिस ने बंगाल से दबोचा
39 पर तापमान रहने की है संभावना
मौसम विभाग की ओर से आकलन किया गया है कि शनिवार को जमशेदपुर शहर का अधिकतम तापमान 39 डिग्री पर आ सकता है. इससे लोगों को काफी राहत भी मिल सकती है. कभी-कभी आसमान पर बादल भी छाये रह सकते हैं, लेकिन बारिश होने की संभावना कहीं से भी नहीं व्यक्त की गयी है. अगले 2-3 दिनों तक मौसम बिल्कुल शुष्क रहने की संभावना व्यक्त की गयी है.
सुबह 5.10 बजे होगा सूर्योदय
मौसम विभाग की ओर से जानकारी दी गयी है कि शनिवार को सुबह के 5.10 बजे सूर्योदय होगा. इसी तरह से सूर्यास्त का समय शाम 6.21 बजे है. शनिवार को चंद्रोदय (चांद का निकलना) का समय रात 12.54 बजे होगा. इसी तरह से चंद्रास्त (चांद का डूबना) सुबह 11.14 बजे होगा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : आम तोड़ते पेड़ से गिरा 7वीं का छात्र