रांची : मौसम विभाग की ओर से पिछले तीन दिनों से यह पूर्वानुमान में बताया जा रहा है कि पांच दिनों तक मौसम यथावत रहेगा, लेकिन शनिवार की बात करें तो जमशेदपुर का तापमान बढ़ गया है. मौसम विभाग की ओर से सुबह 10 बजे जब जमशेदपुर का तापमान मापा गया तब 42 डिग्री बताया गया. इसी तरह से राजधानी रांची के तापमान में भी उछाल आया है. वहां का तापमान 39.4 डिग्री पर पहुंच गया है. डालटेनगंज और गोड्डा जिले का तापमान सबसे अधिक 43 डिग्री पर है. बोकारो का 40.1 डिग्री पर और चाईबासा का 41.2 डिग्री पर है.
झारखंड राज्य की बात करें तो लोहरदगा का तापमान राज्यभर से सबसे कम मापा गया है. यहां का अधिकतम तापमान 38.1 डिग्री मापा गया है. इसी तरह से हजारीबाग का तापमान एक डिग्री ज्यादा है. यहां का अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री पर है. गिरिडीह और खूंटा का तापमान शनिवार की सुबह 10 बजे तक 39.9 डिग्री पर था. गुमला और रामगढ़ जिले का अधिकतम तापमान 40.3 डिग्री पर था.