जमशेदपुर : गोविंदपुर के यशोदानगर में श्री बजरंग एवं माई स्थान मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के पहले दिन यशोदानगर के लोगों की ओर से कलश यात्रा गाजा- बाजा, घोड़ा और राम दरबार के साथ निकाली गई. इसमें सैकड़ों महिलाओं और युवतियों ने हिस्सा लिया. मलयांता घाट से जल लाकर कलश को मंदिर प्रांगण में स्थापित किया गया. शोभायात्रा में बस्ती के पुरुषों महिलाओं एवं बच्चों द्वारा पीले रंग का पोशाक धारण कर बजरंगबली की जय और माता रानी की जय के नारे लगा रहे थे.
नंगे पांव शामिल हुईं थी महिलाएं
कलश यात्रा यशोदानगर के श्री बजरंग एवं माई स्थान मंदिर प्रांगण से पैदल नंगे पांव निकली जो गोविंदपुर हॉल्ट तक पहुंची. इसके बाद सभी श्रद्धालु हॉल्ट से बस, कार और बाइक पर सवार होकर माल्यांता घाट से एक किलोमीटर पहले वाहन को छोड़कर पुनः पदयात्रा करते हुए मलयांता घाट पर पहुंचे. पूजा-अर्चना कर कलश में जल भरा गया. कलश लेकर यशोदानगर के श्री बजरंग एवं माई स्थान मंदिर में वापस पहुंच गई.
झांकी भी रहा आकर्षण का केंद्र
कलश यात्रा के दौरा झांकी भी निकाली गई थी. इसमें अमित साहू की टीम इसमें शामिल थी. झांकी के रूप में श्री राम, लक्ष्मण, माता सीता और हनुमान को देखने को मिली. लोगों ने इस बीच कलाकारों के साथ सेल्फी भी ली.
ये हुए शामिल
मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व जिला परिषद के उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, वर्तमान परिषद सदस्य परितोष सिंह, भाजपा नेता अर्जुन कुमार, नवल किशोर पासवान, विमल बैठा, विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री ज्ञान पांडे, हैप्पी, गदड़ा के पंचायत समिति विश्वजीत, समाजसेवी तारणी गोप, मंदिर कमेटी के महेंद्र शाह, शेखर वर्मा, झुना सिंह, विमल सिंह, राकेश रजक, कृष्ण तिवारी, अनिल सिंह, वीरेंद्र दुबे, वीरेंद्र पाठक, मदन शाह, मनोज कुमार, संतोष कुमार, देवचंद, बैजू सिंह, अरविंद सिंह आदि ने हिस्सा लिया.