जमशेदपुर : कदमा के शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 3 टेंपो स्टैंड के पास लोगों को डराने के लिए हथियार लेकर घूम रहा आजादनग बगानशाही रोड नंबर 7 का फहीमुद्दीन को पुलिस टीम ने देर रात हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. घटना का खुलासा करते हुए सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि फहीमुद्दीन हिस्ट्रीशीटर भी है और पूर्व में भी जेल जा चुका है.
चापड़ और गोली भी बरामद
पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के बाद जब उसकी तलाशी ली तब हथियार के अलावा तीन जिंदा गोली और एक चापड़ भी बरामद किया. उसने पुलिस को बताया कि वह लोगों को डराने और वर्चस्व स्थापित करने के लिए हथियार लेकर घूम रहा था.
छापेमारी टीम में ये थे शामिल
छापेमारी टीम में मुख्य रूप से कदमा थाना प्रभारी आलोक कुमार दुबे. एसआई अंकु कुमार, एसआई पिंकु कुमार, एसआई भोला राणा, आरक्षी चद्रमोहन महतो, आरक्षी भीम कुमार, गृह चालक दीपक कुमार भट्ट, अजीत कुमार के अलावा टाईगर मोबाइल के जवान भी शामिल थे.