Jamtara:
पश्चिम बंगाल कैशस कांड में 48 लाख रुपए के साथ गिरफ्तार कांग्रेस विधायक डॉ इरफान अंसारी की मुश्किलें बढ़ने लगी है। सोमवार को बंगाल सीआईडी की टीम ने जामताड़ा कोर्ट रोड स्थित उनके आवास पर छापेमारी शुरू कर दी है। स्थानीय पुलिस के सहयोग से विधायक आवास पर छापेमारी जारी है। इस दौरान उनके आवास को पुलिस छावनी में तब्दील कर दी गई है। लगभग 12:30 बजे बंगाल सीआईडी की टीम स्थानीय पुलिस के साथ जामताड़ा विधायक के आवास पर प्रवेश की और अपना कार्रवाई शुरू कर दी है।
छापेमारी की खबर जिला में आग की तरह फैल गई। यह सूचना मिलते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खलबली मच गई। कार्यकर्ता विधायक आवास की तरफ दौड़ना शुरू किए। लेकिन पुलिस बल की व्यवस्था को देखते हुए आवास की ओर आने का हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे। कुछ एक कार्यकर्ता मीडिया कर्मियों को देखकर हिम्मत जुटाई और किसी प्रकार आवास तक पहुंचे, लेकिन बैरंग वापस लौट गए।
दोपहर लगभग 3 बजे सीआईडी की छापेमारी समाप्त हुई है। लेकिन सीआईडी टीम कुछ भी कहने से परहेज करती रही। निकलते समय टीम ने मौजूद पुलिस कर्मी से मधुपुर के रूट की जानकारी ली इतना कहा कि इन्वेस्टिगेशन अभी जारी है।