जामताडा।
सिर्फ कांग्रेस विधायकों में ही आक्रोश और नाराजगी नहीं है यह जिला के कार्यकर्ताओं तक पहुंच गया है। जिसका नतीजा जामताड़ा में देखने को मिला। कैश कांड में गिरफ्तार जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी के समर्थकों ने जिला प्रभारी केएन त्रिपाठी एवं कांग्रेस के पद यात्रा कार्यक्रम का पुरजोर विरोध किया। इस विरोध प्रदर्शन में पार्टी का अंतर कला उभर कर सामने आ गया। गुरुवार को जिला प्रभारी पदयात्रा कार्यक्रम को लेकर जामताड़ा पहुंचे थे और परिसदन में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक बुलाई थी। लेकिन इरफान अंसारी के कुछ समर्थकों ने परिसदन में जमकर हंगामा किया और पार्टी विरोधी नारे भी लगाए। समर्थकों के निशाने पर बेरमो विधायक मंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह रहे।
पदयात्रा कार्यक्रम की चर्चा होने से पूर्व विधायक समर्थकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। समर्थकों का आरोप था विधायक इरफान अंसारी को षड्यंत्र के तहत फंसाया गया है, और इस पूरे प्रकरण में बेरमो विधायक जय मंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह की भूमिका संदिग्ध है। यहां तक की पार्टी के आलाकमान तक को भी समर्थकों ने निशाने पर लिया और निलंबन वापस करने तथा बेरमो विधायक पर कार्रवाई करने की मांग रखी। विधायक समर्थकों का कहना था कि किसी भी स्थिति में जामताड़ा विधानसभा में पदयात्रा कार्यक्रम को नहीं होने दिया जाएगा। यहां तक कि पार्टी से इस्तीफा देने की बात तक कह डाली। विधायक समर्थकों ने स्पष्ट कहा कि जामताड़ा विधानसभा में इरफान अंसारी के बगैर कार्यक्रम को नहीं होने दिया जाएगा। साथ ही उन लोगों ने आलाकमा से विधायक इरफान अंसारी का निलंबन वापस लेने की मांग की है। वहीं केएन त्रिपाठी बेबस नजर आए और इस खाई को पाटने के प्रयास में जुटे रहे। विरोध प्रदर्शन को देखते हुए यह स्पष्ट हो गया है कि जामताड़ा जिला में पदयात्रा कार्यक्रम का होना मुश्किल है। अगर होता भी है तो उस कार्यक्रम में राष्ट्रीयता का नहीं बल्कि इरफान अंसारी का मुद्दा छाया रहेगा। मौके पर एआईसीसी सदस्य हरिमोहन मिश्रा जिला अध्यक्ष मुक्ता मंडल पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष दीपिका मिश्रा सहित विरोध प्रदर्शन करते विधायक समर्थक इरशादुल हक सहित अन्य मौजूद थे।