जामताड़ा।
पूरा देश महंगाई से त्रस्त है, बेरोजगारी बढ़ती जा रही है और केंद्र की डायवर्सन की सरकार असल मुद्दा से आम जनता को डाइवर्ट करने में लगी हुई है। 2014 में पीएम नरेंद्र मोदी ने भाषण दिया था कि हमारी सरकार महंगाई कंट्रोल करेगी और साल में दो करोड़ रोजगार देगी। लेकिन इस सरकार महंगाई चरम पर है। गरीबों के थाली से निवाला छीनने का काम कर रही है और स्कूल जाने वाले बच्चों के हाथों से कलम और कॉपी। खाने-पीने के सामानों के साथ बच्चों के पढ़ाई के लिए उपयोग में आने वाले कलम, किताब, कॉपी, पेंसिल पर भी मोदी सरकार ने जीएसटी लगाकर महंगाई बढ़ाने का काम किया है। जो केंद्र सरकार की विफलता है। उक्त बातें गोड्डा के पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने गुरुवार को जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी के आवासीय कार्यालय पर प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर कही। उन्होंने केंद्र सरकार को घेरने का काम किया।
पूर्व सांसद ने कहा कि देश की जनता पीएम मोदी के घोषणाओं को समझ चुकी है और अब लोगों का भरोसा इस सरकार से उठ गया है। कॉन्ग्रेस अब छोड़ने वाली नहीं है आम जनता की लड़ाई जिला स्तर से लेकर दिल्ली तक लड़ी जाएगी। संथाल परगना से हजारों की संख्या में लोग दिल्ली रैली में शामिल होंगे। इस सरकार की नाकामी को जनता के समक्ष कांग्रेस रखेगी। पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने कहा कि तो कोरोना संक्रमण का आतंक चारों ओर था उस समय पीएम मोदी ताली और थाली बजवाकर लोगों को डायवर्ट किया। अब जब महंगाई चरम पर है तो हर घर तिरंगा का अभियान शुरू कर लोगों को डाइवर्ट करने का काम किया। पूर्व सांसद ने कहा कि इस देश में जन्म लेने वाला हर व्यक्ति राष्ट्रभक्त है और तिरंगा लहराने के लिए उन्हें किसी की सलाह की आवश्यकता नहीं है।
कहा कि इंटरनेशनल मार्केट में पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत घट गई है ऐसे में उनकी कीमत कम करने के बजाए एलपीजी और पेट्रोल की कीमत में केंद्र सरकार बढ़ोतरी कर रही है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि आज स्मृति ईरानी की चूड़ियां कहां चली गई जो कभी तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को महंगाई के नाम पर भेजा करती थी। आज वही चोरी पीएम मोदी को भी भेजें ताकि लोगों को पता चले कि आम जनता का दर्द उन्हें अभी भी उतना हीं है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की जिला स्तर से लेकर दिल्ली तक महंगाई और बेरोजगारी के विरुद्ध भाजपा को घेरने में कदम बढ़ाए और आम लोगों के बीच केंद्र की विफलता को पहुंचाएं। मौके पर जिलाध्यक्ष मुक्ता मंडल, वरिष्ठ कांग्रेसी रफीक अनवर, इरशादुल हक आरसी, बुलू चक्रवर्ती सहित अन्य मौजूद थे।