Chaibasa : बढती महंगाई, बेरोजगारी व जनहित से जुड़े मुद्दों को लेकर महिला कांग्रेस नेत्री नीतिमा बारी के नेतृत्व में मंगलवार को जन जागरण अभियान तथा नुक्कड़ सभा का आयोजन हुआ। महिलाओं ने कांग्रेस भवन से हाथों में बैनर, झंडा, तख्ती आदि लेकर शहर में जन जागरण अभियान चलाया। बस स्टैंड चौक में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेत्री नीतिमा बारी ने कहा कि मोदी सरकार के सात वर्षों में अच्छे दिनों के नाम पर कमर तोड़ महंगाई, बेरोजगारी का उच्चतम स्तर, घटती नौकरियां, बदहाल व्यापार, अन्नदाताओं को बर्बाद करने के लिए तीन काले कृषि कानून और आत्महत्या का दंश देश को मिला है। कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अम्बर रायचौधरी ने कहा कि अकेले कोविड के समय में 14 करोड़ नौकरियां चली गई। कि वेतनभोगी वर्ग को 50 प्रतिशत तक की कटौती झेलनी पड़ी है। कांग्रेस यूपीए के 10 साल के शासन काल में 27 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाने का कार्य किया गया लेकिन पिछले दो वर्षों में मोदी राज में उनमें से 23 करोड़ लोगों को पुनः गरीब बना दिया है। भारत में किसान प्रतिदिन औसत मात्र 27 रुपये कमा रहे हैं जो मनरेगा मजदूरों से भी कम है।
यह रहे उपस्थित
नुक्कड़ सभा में अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष अशरफुल होदा , प्रखंड अध्यक्ष दिकु सावैयां , नगर अध्यक्ष मुकेश कुमार , अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष तौहिद आलम ने संबंधित किया । इस अवसर पर सेवादल मुख्य संगठक लक्ष्मण हासदा , सांसद प्रतिनिधि अनिता सुम्बरुई , राकेश कुमार सिंह , प्रखंड अध्यक्ष मोहन सिंह हेम्ब्रम , महिला कांग्रेस जिला सचिव जया सिंकु , निराकर बिरुवा , फिरोज अहमद , कलीम अख्तर , यशुमति सावैयां , सुगंधि देवगम , बिना रानी कारजी , मनिषा सावैयां , ललिता सावैयां , विजय सिंह तुबिद , हरिश बोदरा , सिता सावैयां , सुनिता सावैयां , सुमि सावैयां , ललिता बारी ,सबिता बारी , पार्वती बारी , मिना बारी , मालती बारी , सुशील कुमार दास आदि उपस्थित थे।