जमशेदपुर : मुसाबनी के सुरदा पहाड़ के नीचे सोहदा में जांताड़ पूजा की गई। श्रद्धालुओं ने अच्छी बारिश, क्षेत्र के लोगों के बेहतर स्वास्थ्य, समृद्धि और कोरोना से मुक्ति की कामना की गई। पारंपरिक जांताड़ पूजा में 12 मौजा के ग्रामीण शामिल हुए थे । देहरी राजेंद्र सबर ने पारंपरिक तरीके से पूजा कर प्रकृति से खेती के लिए अच्छी बारिश और क्षेत्र की सुख, शांति, समृद्धि व कोरोना से मुक्ति की कामना की । पूजारी गणेश हांसदा ने पूजा की । जांताड़ पूजा में पाथरगोड़ा, मेढ़िया, लावकेशरा, बड़ाघाट, सुरदा, बारुनिया, माटियाल, तीलाबनी, उपरबांधा, कमदडीह, सोहदा, तांबाजुड़ी, सोनागढ़ा, जामशोल, बानालोपा और आसपास के टोलों के ग्राम प्रधान और ग्रामीण शामिल हुए । मन्नत पूरी होने पर कई लोगों ने पूजा कर प्रसाद चढ़ाया । जांताड़ पूजा में बुरजूडीह टोला के ग्राम प्रधान विराम टुडू, धनंजय मार्डी, सुभाष मुर्मू के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।