JHARKHAND NEWS : भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने झारखंड भाजपा के 11 लोकसभा प्रत्याशियों की घोषणा शनिवार को कर दी है. कुल 195 लाकसभा सीटों की घोषणा की गई है. इस लिस्ट में 34 केंद्रीय मंत्रियों का नाम भी शामिल है. 28 महिलाओं को भी मौका दिया गया है.
झारखंड की बात करें तो राजमहल सीट से ताला मरांडी को प्रत्याशी बनाया गया है. इसी तरह से दुमका से सुनील सोरेन, गोड्डा से निशिकांत दुबे, कोडरमा से अन्नपूर्णा देवी, रांची से संजय सेठ, जमशेदपुर से विधुत वरण महतो को, सिंहभूम सीट से गीता कोड़ा को, खूंटी से अर्जुन मुंडा को, लोहरदगा से समीर उरांव, पलामू से बीडी राम और हजारीबाग से मनीष जायसवाल को उम्मीदवार बनाया गया है.
अभी 3 सीटों की नहीं हुई है घोषणा
झारखंड की तीन सीटों की अभी तक घोषणा भाजपा की ओर से नहीं की गई है. इसमें धनबाद, चतरा और गिरिडीह लोकसभा सीट शामिल है. इन सीटों पर आजसू के साथ तालमेल पर बातचीत चल रही है.