गम्हरिया : जेडीसी और टीजीएस टाटा स्टील गम्हरिया के तत्वाधान में शुक्रवार को इंजीनियरिंग डेवलपमेंट एंड इनोवेशन सेंटर मे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. रक्तदान शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि शरद शर्मा जीएम टीजीएस, विशिष्ट अतिथि जेडीसी चेयरमैन पंचम प्राणलाल टांक और टिस्को मजदूर यूनियन जेनरल सेक्रेटरी शिव लखन सिंह ने किया. शिविर में बड़ी संख्या में टीजीएस के कर्मियों ने हिस्सा लिया.
इनका रहा सक्रिय योगदान
रक्तदान शिविर को सफल बनाने में प्रदीप घोष, बिजेश यतिंद्रन, दीपक वर्गीस, अरुण कुमार, डॉक्टर लक्ष्मी नारायण, एवम विशिष्ट प्रबंधक संजय कुमार सिंह, एडमिन टीम से उदय शंकर पाठक, संजय तिवारी, विकास वर्मा एवम वेलफेयर कमेटी के सदस्य कुमार विवेक, रंजन मिश्रा, प्रभुनाथ कर्ण, कौशल कुमार, ओमप्रकाश पाठक, दिलीप महतो, नवीन कुमार, दिनेश उपाध्याय और अन्य सदस्यों ने सक्रिय योगदन दिया.