BIHAR NEWS : बिहार में जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने साफ कर दिया है कि जदयू को 40 में से 17 लोकसभा सीट चाहिए. 16 में पहले से ही जदयू के सांसद हैं. एक लोकसभा सीट पर जदयू दूसरे नंबर पर पिछली बार था. उस सीट को भी जदयू ने अपने पास ही रखने का दावा ठोका है.
23 सीटों पर राजद, कांग्रेस और वामदलों को बटवारा करना है. जदयू की ओर से दो टूक जवाब दिए जाने के बाद बिहार के बाकी गठबंधन पार्टी की परेशानी बढ़ गई है.
कांग्रेस को समझौता करने की नसीहत
इधर जदयू प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा कि अगर बिहार में भाजपा की हार होती है तो इसका सबसे ज्यादा लाभ कांग्रेस को ही होगा. ऐसे में समझौता कांग्रेस को ही करनी पड़ेगी.
बिहार में राजद का एक भी सांसद नहीं
लोकसभा की बात करें तो राजद का बिहार में एक भी सांसद नहीं है. कुल मिलाकर राजद का सुपड़ा ही साफ है. ऐसे में राजद कितनी सीट की दावेदारी करती है. आनेवाले दिनों में ही साफ हो सकेगा.