रांची : राजधानी रांची के मोराबादी स्थित राजकीय अतिथि शाला में जदयू के राष्ट्रीय महासचिव और बिहार के पूर्व मंत्री श्याम रजक ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव में अपने घटक दल एनडीए के साथ पूर्ण रूप से सामंजस्य रहेगा. जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि झारखंड राज्य में कार्यकर्ता समागम का पार्टी की ओर से कार्यक्रम चलाया जा रहा है.
बैठक में बनाई गई रणनीति
आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव को देखते हुए ही कार्यकर्ता समागम के माध्यम से जनता दल यूनाइटेड के बूथ कमेटी के लोगों से जुड़कर एनडीए की सरकार राज्य में बने इस विषय पर विशेष तौर पर रणनीति बनाई जा रही है. राज्य में हर हाल में एनडीए की सरकार बने ऐसा एहसास झारखंड के जनता दल यूनाइटेड के कार्यकर्ताओं को दिलाने का कार्य कर रहे हैं. कार्यकर्ता समागम के माध्यम से जनता दल यूनाइटेड के तमाम बड़े नेता झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करेंगे और अपनी बातों के माध्यम से एक विश्वास दिलाने का कार्य करेंगे.
हर वर्ग और तबके का होगा विकास
वहीं एनडीए की नीति के विषय पर जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त झारखंड. एनडीए पार्टी समाज के हर वर्ग और तबके का विकास करेगा.