मुसाबनी : प्रखंड के धोबनी पंचायत के किशनगढ़िया में 30 एकड़ की भूमि पर बनने वाले इंजीनियरिंग कॉलेज का डीपीआर तैयार करने के लिए भवन निर्माण विभाग के जेई एमके प्रधान कंसल्टेंसी के साथ स्थल पर पहुंचे. मौके पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष प्रधान सोरेन, केंद्रीय सदस्य कान्हु सामंत, मुखिया रामचंद्र मुर्मू समेत प्रखंड कमेटी के कार्यकर्ता उपस्थित थे.
छात्र-छात्राओं को होगी सुविधा
एमके प्रधान ने स्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि इंजीनियरिंग कॉलेज को धरातल पर उतरने के लिए वह निरीक्षण करने आए हैं. इसका डीपीआर तैयार किया जाएगा. इसके बन जाने से ग्रामीण इलाकों के छात्र-छात्राओं को सीधा लाभ मिलेगा.