JHARKHAND NEWS : भुरकुंडा चिकोर के रहनेवाले जेई सुधांशु कुमार (30) ने शनिवार की सुबह रजरप्पा में सुसाइड कर लिया. घटना की जानकारी पुलिस को मिलने पर पहुंची और जांच के दौरान शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. कारणों का खुलासा समाचार लिखे जाने तक नहीं हो सका है.
इसे भी पढ़ें : JAMSHEDPUR : धालभूमगढ़ हनुमान मंदिर में आपत्तिजनक सामान मिलने पर भड़का जनाक्रोश, रैफ उतरा
रजरप्पा बी टाईप क्वार्टर में रहते थे सुधांशु
जेई सुधांशु के बारे में बताया गया कि वे रजरप्पा के बी टाईप क्वार्टर में रहते थे. यह क्वार्टर किसी दूसरे के नाम पर एलाट किया गया था. शनिवार की सुबह देर तक जब कमरे का दरवाजा नहीं खुला तब घटना की जानकारी पुलिस को दी गई थी.
