जमशेदपुर
सदर अस्पताल में जापानी बुखार, स्वाइन फ्लू, डेंगू व चिकनगुनिया की भी जांच होगी. इससे पंचायत क्षेत्र की अस्पतालों एवं स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती जापानी बुखार व स्वाइन फ्लू के संदिग्ध मरीजों की सैंपल जांच में सहूलियत होगी. अभी पूर्वी सिंहभूम जिले में एकत्र कोरोना समेत जापानी बुखार, डेंगू, स्वाइन फ्लू के संदिग्ध मरीजों की सैंपल को जांच के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज के माइक्रोलॉजी विभाग में भेजा जाता है.
राज्य स्वास्थ्य मुख्यालय की योजना के तहत खासमहल सदर अस्पताल में मच्छरजनित व वायरस संबंधी बीमारियों की जांच होने से एमजीएम मेडिकल कॉलेज का बोझ कम होगा. सरकारी स्तर में जांच की दो सुविधा होने से कोरोना समेत जेई, डेंगू एवं अन्य बीमारियों की पहचान जल्द होगी. वहीं, मरीजों को समय से बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराया जा सकता है.
इससे जिला स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के संदिग्ध मरीजों की सैंपल जांच के लिए करीब एक वर्ष पूर्व सदर अस्पताल में आरटीपीसीआर जांच केंद्र बनाया है, लेकिन यंत्र एवं अन्य संसाधन एकत्र होने पर भी आरटीपीसीआर जांच शुरू नहीं हुई. अब सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल जांच केंद्र शुरू करने में जुटे हैं. अस्पताल में आरटीपीसीआर जांच केंद्र के उद्घाटन की विभागीय तैयारी शुरू है. तकनीशियन व अन्य कर्मचारियों को जांच का प्रशिक्षण पहले दिलाया गया है. इधर, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. आलोक रंजन महतो ने कहा कि कर्मचारियों की नियुक्ति एवं अन्य व्यवस्था हो रही है. जांच का दायरा बढ़ने से जिला में वायरस संबंधी बीमारियों का संक्रमण रोकने में सहायता मिलेगी.