जमशेदपुर : झारखंड की शैक्षणिक उपलब्धियों में एक और नाम जुड़ गया है. बिष्टुपुर डीएवी पब्लिक स्कूल के 12वीं कक्षा के छात्र आर्यन मिश्र ने जेईई मेन परीक्षा 2025 में राज्य टॉपर बनकर जमशेदपुर को गौरवान्वित किया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा घोषित फाइनल परिणाम में आर्यन ने 99.99 परसेंटाइल अंक प्राप्त कर ऑल इंडिया रैंकिंग में 40वां स्थान हासिल किया है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मासूम की खामोश विदाई : 11 साल के प्रेम ने दुनिया को कहा अलविदा, खेलते-खेलते थम गई जिंदगी, पढ़े क्या है पूरा मामला…..
आर्यन जमशेदपुर के कदमा स्थित दिंदली एंक्लेव का निवासी है. उसके पिता अखिलेश मिश्र टाटा स्टील के आईबीएमडी विभाग में चीफ पद पर कार्यरत हैं, जबकि माता नीतू मिश्र एक गृहिणी हैं. बेटे की सफलता पर परिजनों ने उसे मिठाई खिलाकर आशीर्वाद दिया और खुशी का इजहार किया.
10वीं की परीक्षा में रहा था सेकेंड टॉपर
आर्यन पहले भी अपनी प्रतिभा का परिचय दे चुका है. वर्ष 2023 की सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा में वह अपने स्कूल का सेकेंड टॉपर रहा था. अब जेईई मेन में राज्य स्तर पर टॉप कर उसने फिर से यह साबित कर दिया कि मेहनत और लगन से किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है.
Video Player
00:00
00:00