जमशेदपुर : टाटानगर स्टेशन के बाहर टीओपी गोलचक्कर के आस-पास अतिक्रमण का खेल जोरों पर हो रहा है. सबसे खास बात तो यह है कि टीओपी गेट पर ही अवैध कब्जा हो गया है, लेकिन पुलिस वाले चुप्पी साधे हुए हैं. अवैध कब्जा से परेशान स्थानीय लोगों ने ही शुक्रवार को रेलवे के एईएन को ज्ञापन सौंपा है.
प्रतिनिधिमंडल में विनोद कुमार चर्तुवेदी, जितेंद्र यादव, जिला महासचिव राजा ओझा, झारखंड आंदोलनकारी सुनील कुमार तांती आदि शामिल थे. इस दौरान लोगों ने कहा कि अगर अवैध कब्जा नहीं हटा तो उनकी ओर से एईएन कार्यालय पर धरना भी दिया जाएगा. साथ ही मामला डीआरएम से लेकर एसएसपी तक भी पहुंचेगा.
स्टेशन टीओपी से लेकर गार्ड रनिंग रूम तक अवैध कब्जा
प्रतिनिधिमंडल की ओर से एईएन को बताया गया है कि स्टेशन टीओपी से लेकर गार्ड रनिंग रूम तक सड़क किनारे अवैध कब्जा हो गया है. 14 करोड़ की लागत से बनी सड़क पर अवैध कब्जा होने से खासकर आने-जाने वाले लोगों को भारी परेशानी हो रही है.
एईएन पर भड़का प्रतिनिधिमंडल
जब प्रतिनिधिमंडल के लोग एईएन को ज्ञापन सौंपने के लिए गए थे तब एईएन ने जवाब दिया कि आप लोग खुद ही कब्जा को हटवा दीजिए तब लोग भड़क गए. कहा रेलवे प्रशासन की जिम्मेवारी है.
रेलवे संस्थान और मंदिर के चारों तरफ कब्जा
स्टेशन टीओपी के बगल में ही रेलवे इंस्टीट्यूट है. ठीक उसके सटे हुए ही मंदिर है. इस मंदिर और रेलवे इंस्टीट्यूट के चारो तरफ गुमटी और ठेला लगाकर सड़क किनारे अतिक्रमण कर लिया गया है.
मनचले और आपराधित प्रवृति के लोगों का होता है जमावड़ा
जहां पर अवैध कब्जा किया गया है वहां पर मनचलों और आपराधिक प्रवृति के लोगों का बराबर जमावड़ा लगा रहता है. पहले यहां पर खून-खराबा भी हो चुका है. आशंका व्यक्त की जा रही है कि अगर इस दिशा में रेलवे प्रशासन की ओर से त्वरित कार्रवाई नहीं की गई तो माहौल बिगड़ने में समय नहीं लगेगा.