जमशेदपुर : बिष्टूपुर थाना क्षेत्र के डायगनल रोड पर तब अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया जब जेएनएसी की ओर से सोंथालिया बिल्डिंग के इर्द-गिर्द सड़क से कब्जा हटाने के लिए पहुंची थी. इस बीच कुछ व्यापारियों ने अभियान का विरोध कर दिया. इसके बाद क्या था देखते ही देखते पुलिस ने व्यापारियों पर लाठी तोड़ पिटाई शुरू कर दी.
व्यापारियों पर पुलिस की इस तरह का तेवर देखकर अन्य व्यापारी दुबक गए. कुछ तो वहां से भाग खड़े हुए. जबकि जो लोग हल्का सा भी विरोध कर रहे थे, उनकी लाठी से खूब पिटाई कर दी गई.
अभियान का नेतृत्व कर रहे थे सिटी मैनेजर
कब्जा हटाओ अभियान का नेतृत्व खुद सिटी मैनेजर रवि भारती कर रहे थे. इधर व्यापारियों की पिटाई करने के बाद उन्हें यूं ही नहीं छोड़ दिया गया बल्कि वैन पर लादकर बिष्टूपुर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया. शहर में कुछ व्यापारियों की पिटाई के बाद हो सकता है इसके विरोध में व्यापारी वर्ग गोलबंद हो जाएं.