Ashok Kumar
हरियाणा : हरियाणा पानिपथ की रहनेवाली गांव की छोरी जान्हवी ने मात्र 13 साल की उम्र में ही ग्रेजुएशन में दाखिला ले लिया था. आज के बच्चे प्री नर्सरी से अपनी कक्षा की शुरूआत करते हैं, लेकिन जान्हवी ने सीनियर केजी से पढाई शुरू की थी. सबसे खास बात तो यह है कि वह एक साल में दो कक्षायें पास करती थी. स्कूल प्रबंधन भी जान्हवी की प्रतीक्षा के कायल थे और उसे दो-दो कक्षाओं में पढ़ने की भी अनुमति दे दी थी.
इसे भी पढ़ें : PUBG- लव मैरिज के लिये सरहद पार करनेवाली सीमा हैदर गयी जेल
11 साल में मिला था वंडर गर्ल ऑफ इंडिया का खिताब
प्रतीभा की धनी जान्हवी को 11 साल की उम्र में ही वंडर गर्ल का खिताब मिल गया था. वह आइएएस अधिकारियों को भी लेक्चर देती रही हैं. पहली बार जान्हवी ने मुंबई इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में मुख्यमंत्री मनोहलाल खट्टर और 150 आइएएस अधिकारियों के सामने दिया था.
10 साल की उम्र में सीख लिया था 9 विदेशी भाषायें
जान्हवी की बात करें तो उसने 10 साल की उम्र में ही 9 विदेशी भाषाओं को सीख लिया था. इसमें कॉकनी, नॉरफॉक, कैनेडियन, ब्रिटिश, पॉश, अमेरिकी, रिसीब्ज उच्चारण भाषा जानती है. अभी वह स्पैनिश, जापानी और फ्रेंच सीख रही है.
फर्राटेदार बोलती है अंग्रेजी
जान्हवी फर्राटेदार अंग्रेजी बोलती है. ऐसा लगता है कि जैसे यह उसकी मदर टंग ही है. शुरू में जब जान्हवी अंग्रेजी बोलती थी तब लोगों को लगता था कि ये सामान्य बात है.
