Ranchi : लोकसभा चुनाव के छठे चरण में झारखंड के चार लोकसभा सीटों पर शनिवार की शाम पांच बजे तक मतदान 61.41% मतदान हुआ. इसमें रांची लोकसभा में 58.73 प्रतिशत, धनबाद लोकसभा में 58.90 प्रतिशत, जमशेदपुर लोकसभा में 64.30 प्रतिशत और गिरिडीह लोकसभा में 64.75 प्रतिशत वोटिंग हुई है. (नीचे भी पढ़ें)
इस लिहाज से मतदान प्रतिशत के मामले में जमशेदपुर राज्य भर में गिरीडीह के बाद दूसरे नंबर पर जरूर रहा. बावजूद इसके यह भी साफ हो गया कि तमाम प्रयासों के बाद भी जमशेदपुर के शहरी इलाके में ग्रामीण इलाकों के मुकाबले काफी कम वोटिंग हुई है. जमशेदपुर संसदीय सीट पर इस मामले में बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र पहले नंबर पर रहा, जहां 70.25 प्रतिशत वोटिंग हुई. इसके अलावा घाटशिला में 68.16 प्रतिशत, जमशेदपुर पूर्वी में 56.66 प्रतिशत, जमशेदपुर पश्चिम में 56.34 प्रतिशत, जुगसलाई में 67.59 प्रतिशत और पोटका में 70.70 प्रतिशत मतदान हुआ. (नीचे भी पढ़ें)
वैसे यह यह औपबंधिक आंकड़ा है. अंतिम आंकड़ा प्रशासन दूसरे दिन जारी करेगी. जमशेदपुर में कुल मतदाता 18 लाख 69 हजार 278 मतदाता है. इसमें से 64.30 फीसदी लोगों ने मतदान किया है. इस बीच अब मतदान बंद हो गया है. इसके साथ ही, जमशेदपुर लोकसभा सीट के 25 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला इवीएम में कैद हो गया है. सारे इवीएम को अब जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज के स्ट्रांग रुम में रखा जायेगा. आगामी 4 जून को मतगणना होगी. उसके बाद ही उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला हो पाएगा.