Home » Jharkhad-Lok Sabha Election : झारखंड में वोटिंग के मामले में अब तक गिरीडीह अव्वल, जमशेदपुर दूसरे नंबर पर, जानिये तीन बजे तक कहां कितना फीसदी हुआ मतदान
Jharkhad-Lok Sabha Election : झारखंड में वोटिंग के मामले में अब तक गिरीडीह अव्वल, जमशेदपुर दूसरे नंबर पर, जानिये तीन बजे तक कहां कितना फीसदी हुआ मतदान
Ranchi : लोकसभा चुनाव के छठे चरण में झारखंड के चार लोकसभा सीटों पर शनिवार को मतदान का सिलसिला जारी है. इस बीच दिन के दूसरे पहर के बाद तीन बजे तक पूरे झारखंड में औसतन मतदान 54.34 प्रतिशत हुआ. बात मतदान प्रतिशत की करें तो दिन के तीन बजे तक सबसे अधिक मतदान 57.11 प्रतिशत गिरीडीह सीट पर हुआ. उसके बाद 56.14 प्रतिशत के साथ जमशेदपुर दूसरे नंबर पर रहा. इसके अलावा रांची लोकसभा में 54.25 प्रतिशत और धनबाद लोकसभा में 50.69 प्रतिशत वोटिंग हुई. (नीचे भी पढ़ें)
इस दौरान मतदान को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह देखा गया. हालांकि, कई बूथों पर ईवीएम में आयी खराबी की वजह से देर से मतदान शुरू हुआ. बावजूद इसके मतदाताओं के उत्साह पर इसका कोई खास असर नहीं पड़ा. यह सिलसिला आगे भी जारी है. यहां बता दें कि दोपहर एक बजे तक झारखंड में 42.54 प्रतिशत मतदान हुआ था. इसमें रांची लोकसभा में 41.83 प्रतिशत, धनबाद लोकसभा में 39.83 प्रतिशत, जमशेदपुर लोकसभा में 43.44 प्रतिशत और गिरिडीह लोकसभा में 45.82 प्रतिशत वोटिंग हुई थी.