अभिषेक पाठक
रांची।
रविवार को झारखंड की राजधानी रांची में बड़ा हादसा हुआ है। इस हादसा में एक ही परिवार की तीन लोगों की मौत हो गई है।घटना कांके थाना क्षेत्र के बोडया में हुई है। बताया जाता हैं कि घर के लोग लोहे के रॉड में तिरंगा लगा रहे थे, इसी दौरान लोहे का रॉड हाईटेंशन तार के संपर्क में आ गया। करंट लगने से ही मौके ही तीन लोगों की मौत हो गयी। मृतकों में आरती झा, विनीत झा और पूजा झा शामिल है। बताया गया है कि बोड़ैया निवासी विजय झा के घर के छत के ऊपर हाई वोल्टेज का तार गुजरा है । वहीं 13 से 15अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए विजय झा के तीनों बेटे-बेटी तिरंगा लगाने चढ़े थे। वहीं काफी बारिश होने की वजह से करंट झंडे में दौड़ गया, जिससे तीनों उसकी चपेट में आ गये। घटना के बाद आनन-फानन में उन्हें कांके जनरल हॉस्पिटल लाया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
करंट लगने से हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं घटना से पूरे इलाके में मातम का माहौल है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि बिजली विभाग की लापरवाही से यह हादसा हुआ है।