JHARKHAND WEATHER :झारखंड एक बार फिर से हीट वेव की चपेट में आ गया है. अब अगले एक सप्ताह तक न तो मौसम का मिजाज बदलने वाला है और न ही हल्की बारिश ही होने वाली है. मौसम विभाग की ओर से एक सप्ताह का पूर्वानुमान जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि पूरे झारखंड में हीट वेव का प्रभाव पड़ेगा. एक मई तक बारिश के आसार नहीं हैं. इसके लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.
मौसम विभाग के अनुसार अगले 3 दिनों में तापमान में 3 डिग्री तक की बढ़ोतरी हो सकती है. उसके ठीक दो दिनों के बाद किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. इस बीच मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा. सिर्फ हीट वेव का ही प्रकोप रहेगा.