जमशेदपुरःअरूप चटर्जी प्रकरण में खुलकर विरोध करने वाले AISMJWA के बिहार,झारखंड और बंगाल प्रभारी प्रीतम सिंह भाटिया ने कहा कि हम चाहते हैं कि देश में ईमानदार पत्रकारिता को बचाकर रखा जाए.आज के समय में जिस तरह से पत्रकार को “गोदी मीडिया” शब्द से बेइज्जत किया जा रहा है उसके लिए जरूरी है कि अब पत्रकारिता में पारदर्शिता और स्वच्छता का अभियान चलाया जाए.
वे बोले ऐसोसिएशन हमेशा ऐसे भ्रष्ट लोगो का विरोध करता रहेगा जो पत्रकार जगत के लिए कलंक साबित हो चुके हैं.
श्री भाटिया ने कहा कि जिस चैनल ने आज तक पत्रकारहित में एक भी मुद्दा नहीं उठाया उसके मालिक के लिए विरोध कर रहें चंद पत्रकारों से मैं पूछना चाहता हूँ कि कैंसर पीड़ित वरिष्ठ पत्रकार गुंजन सिन्हा का दर्द आपको महसूस क्यों नहीं हुआ?मैं पूछना चाहता हूँ कि कोरोनाकाल में उस चैनल के शहीद पत्रकार साथियों के आश्रित को आज तक कोई आर्थिक सहयोग इस मालिक ने क्यों नहीं किया?
ऐसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रामप्रवेश सिहं ने कहा कि मुझे देश का एक भी ऐसे एक भी पत्रकार,संपादक या ब्यूरो चीफ बता दें जिस पर दर्जनों गंभीर आपराधिक मामलें दर्ज हों?